उज्जैन 8 अप्रैल । कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी ने कोरोनावायरस के संक्रमण से बचाव के लिए सख्त कदम उठाते हुए निर्णय लिया है कि उज्जैन जिले में अन्य जिलों से आए हुए व्यक्ति तथा विदेश से आए हुए व्यक्ति को स्वयं क्वॉरेंटाइन में रखे तथा इसकी सूचना कंट्रोल रूम पर 104 पर दे । ऐसे व्यक्ति यदि सूचना नहीं देते हैं एवं खुले में घूमते पाए जाते हैं तो उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने आमजन से आह्वान किया कि ऐसे व्यक्तियों के बारे में सूचना कंट्रोल रूम के व्हाटसप नंबर 9301120344 पर दे ताकि कोरोनावायरस के संक्रमण को फैलने से रोका जा सके
अन्य जिले तथा विदेश से आए व्यक्ति खुले में घूमते पाए जाने पर होगी कार्रवाई।