25 मार्च से 22 मई तक 63 उपार्जन केन्द्रों पर खरीदा जायेगा गेहूं

 भारत सरकार द्वारा न्यूनतम समर्थन मूल्य 1925 रूपये प्रति क्विंटल घोषित किया गया है। इस दर पर जिले के 63 उपार्जन केन्द्रों पर गेहूं की खरीदी 25 मार्च से 22 मई के बीच की जायेगी। कलेक्टर श्रीमती तन्वी सुन्द्रियाल ने बताया कि खण्डवा तहसील के ग्राम में सिंगोट, नहाल्दा, रोशनाई, दोंदवाड़ा, केहलारी, पांझरिया, कालमुखी, गुडीखेड़ा, धनगांव, सिहाड़ा, चिचगोहन, बरूड, गांधवा, अहमदपुर खैगांव, पिपलोद, अमलपुरा, जावर, भगवानपुरा, सिंगोट में उपार्जन केन्द्र बनाए गए है। जबकि खालवा तहसील में खेडी, आशापुर ,खालवा , खारकलां, रोशनी, कोठा, पाडल्या, कालाआमखुर्द, सुन्दरदेव, पुनासा तहसील में सुलगांव, अटूटखास, मूंदी मण्डी, बांगरदा, पुनासा, रिछफल, बीड, बडकेश्वर, भोगांवा, मोहना, खुटलाकला, भगवानपुरा, गोल में उपार्जन केन्द्र बनाए गए है। हरसूद तहसील में जूनापानी, सोमगांव, मालूद, बोथिया, इमलानी भराडी, रेवापुर, गंभीर, पिपलानी, बिल्लौद, किल्लौद, दगडखेडी , बोरीसराय, माण्डला व बरूड, पंधाना तहसील में पंधाना मण्डी, घाटाखेडी, सैयदपुर, आरूद, आंवल्या, बोरगांव बुर्जुग में उपार्जन केन्द्र बनाए गए है।